गुरुवार, 19 जुलाई 2012

मंगल पाण्डेय

वीर पुरुष मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को उत्तरप्रदेश के वलिया जिले के नगवा गाँव के ब्रह्मण परीवार मे हुआ था।जो बंगाल नेटिभ इंफ़ेनटरी मे सिपाही थे पर ये सिपाही तो भारत माता का सिपाही था।परतंत्रता की बेड़ीयो मे जकाड़ी वसुंधरा के दर्द को यह सिपाही बर्दास्त नही कर सका और उसके अंदर की देशभक्ती की भावना अपने कंपनी से विद्रोह के लिये मचल उठी और उसने 29 मार्च 1857 को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का शंखनाद किया।
....................ऐसे वीर पुरुष को उनके जन्मदिवस पर सत सत नमन!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें